पलामू. जिले में बाघ ने एक महिला और पुरुष पर हमलाकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पलामू टाइगर रिज़र्व छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र के चुंगरु गांव अंतर्गत कोरवामड़ई जंगल में बाघ के हमले से एक महिला और एक पुरुष घायल हो गये। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मैके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बाघ की तलाश में वन विभाग की सात टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों में लगभग 40 वन कर्मियों को शामिल किया गया है।