रांची. हेमंत सरकार ने चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है। इसमें सीनियर आईएएस अफसर अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार, विप्रा भाल और चंद्रशेखर को ट्रांसफर किया गया है।
योजना एवं विकास विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित डॉ. अमिताभ कौशल को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक खाद्य, सार्वजनिक वितरम एवं उपभोक्ता मामले के विभाग का सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही वे अगले आदेश तक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
वहीं जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ( अतिरिक्त प्रभार. प्रशासक सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर) को अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को अगले आदेश तक वाणिज्य कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर (अतिरिक्त प्रभार निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, निबंधन महानिरीक्षक) को तबादला करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।