रांची. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिल्ली में है। आज केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा ने नई दिल्ली में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। दोनों के मध्य राज्य में जनजातियों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई।
वहीं गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, आवास आदि योजनाओं की स्थिति के संदर्भ में अवगत कराया।