बोकारो : सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी के मामले में यूपी एटीएस की टीम सोमवार को बोकारो पहुंची। दरअसल यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई थी। जिसके खिलाफ बोकारो के रहने वाले आरोपी युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी। आरोपी की तलाश में यूपी एटीएस की टीम यहां चास स्थित चास कॉलेज पहुंची है। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी शख्स का नाम अमन राज है।
फेसबुक अकाउंट पर की थी अभद्र टिप्पणी
बताया जाता है कि अमन राज नामक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी की थी। अमन राज के फेसबुक अकाउंट को खंगालने पर यूपी एटीएस को जानकारी मिली कि अमन राज ने धनबाद के राजकमल स्कूल से और बोकारो चास के चास महाविद्यालय से पढ़ाई की है। ऐसे में अमन राज की पूरी जानकारी कॉलेज से ली जा रही है। इसके बाद जो भी जानकारी मिलेगी उसके आधार पर यूपी एटीएस आगे की कार्रवाई करेगी। संभावना जताई जा रही है कि पुख्ता जानकारी लेने के लिए यूपी एटीएस की टीम धनबाद स्थित राजकमल स्कूल भी जा सकती है।
अतीक-अशरफ अहमद की प्रयागराज में हुई थी हत्या
कुख्यात सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की यूपी के प्रयागराज में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अमन राज नामक शख्स ने यूपी में कानून व्यवस्था और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
इसी को लेकर यूपी एटीएस की टीम ने संबंधित फेसबुक अकाउंट को फ्रिज कर दिया। साथ ही अकाउंट होल्डर अमन राज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद अमन राज पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में यूपी एटीएस आज झारखंड के बोकारो स्थित चास महाविद्यालय पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।