रांची. तेनुघाट मुख्यालय अंतर्गत स्थित कसमार प्रखंड के युवक अशोक मुर्मू की मौत पर दोनों दलों के नेताओं में जुवानी जंग छिड़ गई हैं। दोनों नेता एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। वहीं आजसू विधायक डॉ. लम्बोदर महतो अपने आवासीय कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अशोक मुर्मू का शव बोकारो सीएस ने उनके कहने पर अपने निजी मद से पचीस हजार रुपये देकर मंगवाया है। उन्होंने बताया कि युवक कीअसामयिक मौत नहीं हैं। मृतक के माथे पर बैडेज बंधा हुआ था। या तो वहां की जनता के द्वारा मारा गया हैं या पुलिस के द्वारा मारपीट की गई हैं, जिससे उसकी मौत हुई हैं, ये जांच का विषय हैं।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मैंने बोकारो एसपी से कहा है कि वहां के एसपी से बात कर इस पर जांच करे और अपराधी को पकड़ने का काम करे। बोकारो एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले को गम्भीरता से देखेंगे। वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहया कराने की बात कही थी। मगर तीन साल बीत गया और रोजगार मात्र 457 लोगों को ही उपलब्ध कराया गया है।
वहीं रोजगार के लिए बाहर गए लोगों की इन तीन वर्षों में लगभग तीन हजार लोगों की जान जा चुकी हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं झामुमो के पूर्व विधायक कहते हैं कि वर्तमान विधायक झूठा अवशासन भोले-भले ग्रामीणों को ना दे। मेरी सरकार कोरोना काल में भी चप्पल पहनने वाले को भी हवाई जहाज से लाने का काम किया हैं और आज भी ला रही है।